
गोलमाल अगेन 24वें दिन हुई 200 करोड़ क्लब में शामिल
इस दिवाली पर रिलीज़ हुई फिल्म गोलमाल अगेन की तो पिछले चार हफ़्तों में जम कर कमाई हुई है लेकिन इसी फिल्म से एक दिन पहले रिलीज़ हुई सीक्रेट सुपरस्टार की बात कम हो रही थी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफ़िस पर जलवा बरकरार है।
दरअसल ऐसा यूं ही नहीं हुआ है। आमिर खान एक्टिंग के साथ फिल्मी बिज़नेस के भी मास्टर हैं। और उनकी प्रोड्यूस की हुई सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी और चौथे हफ़्ते में आई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 62 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है। 30 से 40 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म को लगातार अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिली है और इसका सबसे बड़ा उदहारण ये है कि चौथे वीकेंड में भी फिल्म को एक करोड़ 47 लाख रूपये की कमाई हुई है। ज़ायरा वसीम स्टारर और अद्वैत चंदन निर्देशित सीक्रेट सुपरस्टार ने चार करोड़ 80 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और चार दिन के पहले वीकेंड में ही 31 करोड़ एक लाख रूपये की कमाई कर ली थी। एक लड़की के सिंगर बन कर सपनों को पूरा करने की कहानी पर बनी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में आमिर खान का छोटा लेकिन दमदार रोल और ज़ायरा की दिल छू लेने वाली एक्टिंग के चलते ही दर्शकों का फिल्म के प्रति अभी तक आकर्षण बना हुआ है। बड़ी बात ये भी कि इत्तेफ़ाक , करीब करीब सिंगल और शादी में जरूर आना के रहते हुए भी इस फिल्म को अच्छी कमाई हो रही है। कुछ दिनों पहले ये ख़बर आई थी कि सीक्रेट सुपरस्टार को चीन में भी रिलीज़ किया जाएगा।
रोहित शेट्टी निर्देशित गोलमाल अगेन ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 24वें दिन 200 करोड़ रूपये का आंकड़ा छू लिया है। इस फिल्म की शुरूआती तूफ़ानी कमाई के हिसाब से ये थोड़ी देर से सही पर दुरुस्त सफ़र रहा है।गोलमाल अगेन ने चौथे वीक में रविवार को एक करोड़ 69 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 201 करोड़ 43 लाख रूपये हो गया है। बाहुबली-द कन्क्लूजन को अगर उसके डब वर्ज़न के कारण छोड़ दिया जाय तो गोलमाल अगेन साल 2017 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म पहले ही बन चुकी थी और अब डबल हंड्रेड कर एक नया मुकाम हासिल किया है। इस दिवाली पर 30 करोड़ 14 लाख रूपये से ओपनिंग लेने वाली गोलमाल अगेन तीसरे वीकेंड पर भी दूसरी सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म है। फिल्म ने दिवाली पर रिलीज़ हो कर 300 करोड़ रूपये वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करने का रिकार्ड अपने नाम करने के साथ, नार्थ अमेरिका में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली कॉमेडी फिल्म भी बन गई है। गुजरात के बॉक्स ऑफ़िस पर छप्पर फाड़ कमाई करने वाली गोलमाल अगेन, अजय देवगन की पहली और डायरेक्टर रोहित शेट्टी की दूसरी दोहरा शतक लगाने वाली फिल्म है। रोहित शेट्टी ने फिल्म की इस सफ़लता को लेकर दुनिया भर में गोलमाल फ्रेंचाइजी को पसंद करने वालों को दिल से धन्यवाद दिया है।