
घाड़ संघर्ष समिति ने उठाया रास्ते ठीक करने का बीड़ा
भगवानपुर घाड़ क्षेत्र के सैंकड़ो की तादाद में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर सोलानी नदी के भगवानपुर सिकरौड़ा मार्ग पर बन रहे पुल की अप्रोच बनाने का बीड़ा खुद उठाया। ठेकेदार और विभाग की लेटलतीफी की सज़ा काट रहे मासूम घाड़वासियों का गुस्साये हुए हैं। जिसके चलते उन्होंने तहसीलदार भगवानपुर अबरार हुसैन का घेराव भी किया था लेकिन कोई हल न निकलते देख ग्रामीणों ने खुद मोर्चा सम्भाला और घाड़ संघर्ष समिति के बैनर तले खुद पैसा इकट्ठा कर पुल के रुके हुए काम को पूरा करने में जुट गए। जेसीबी मशीन लगाकर ट्रैक्टर ट्रॉलियों से और खुद काम करके रास्ता बनाने लगे, भड़के हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन सम्बंधित विभाग विधायक और सांसद को खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि उनका विश्वास सरकार से उठ गया है, विधायक भी झूठे वादों के सिवा कुछ नहीं करते। आज तक किसी भी नेता या अधिकारी ने उनका रास्ता खोलने के लिए पहल नहीं की घाड़ क्षेत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष राव नईम ने बताया कि 7 दिन से दर्जनों गाँवों का रास्ता बन्द है और गाँव रास्ता खराब होने की वजह से बीमारों को दवाई नहीं मिल पा रही है, इसलिए खुद घाड़ संघर्ष समिति के लोगो ने रास्ते को सही करने का बीड़ा उठाया है।