
चारधाम परियोजना के तहत बाईपास से जुड़ेगा अगस्त्यमुनि
केदारनाथ यात्रा मार्ग का अहम पड़ाव अगस्त्यमुनि अब चारधाम परियोजना के तहत बाईपास से जुडने जा रहा है। करीब चार किमी लम्बा बाईपास राजमार्ग अगस्त्यमुनि कोतवाली से होते हुए बेडूबगड़ में निकलेगा। 112 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस बाईपास को लेकर लोक निर्माण विभाग का राष्ट्रीय राजमार्ग महकमा इन दिनों भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पर जुटा हुआ है और करीब तीन माह में मार्ग पर निर्माण कार्य भी शुरु होने की संभावना जताई जा रही है।
आपको बता दें कि वर्ष 2013 की आपदा में अगस्त्यमुनि कस्बे में राजमार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था और जल स्तर मार्ग तक पहुंच गया था। जिसको देखते हुए राजमार्ग विभाग ने अब पूरे मार्ग का नया सर्वे कर बाईपास का प्रावधान रखा है, जो अगस्त्यमुनि शहर के उपरी छोर से होकर गुजरेगा। वहीं स्थानीय लोग बाईपास के निर्माण से खुश हैं।