चार धाम यात्रा को आसान बनाने के लिए GMVN ने शुरू किया काल सेंटर
अगर आप काफी समय से चारधाम यात्रा पर आने का मन बना रहे हैं, तो इस बार ये मौका हाथ से जाने ना दें. क्योंकी इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को परम्परागत रुटों से निकल कर उत्तराखंड के अन्य पर्यटन स्थलों की सुन्दरता भी देखने को मिलेगी. मतलब इस बार देवभूमि पहुंचने वाले यात्री न सिर्फ धार्मिक पुण्य को कमाएँगे बल्कि यहां के तालों, बुग्यालों और प्रकृति के रमणीय स्थलों के भी दर्शन हो जाएंगे. दरअसल, गढ़वाल मंडल विकास निगम(GMVN) ने इस बार टूरिज्म की अपार संभावनाओं से उत्साहित होकर नए यात्रा सीजन को बेहतर बनाने की तैयारी शुरु कर दी है.ट्रेकिंग से लेकर रिवर राफ्टिंग, धार्मिक पर्यटन से लेकर ताल, बुग्यालों हर क्षेत्र के यात्रियों के लिए GMVN नयी सौगात लेकर आ रहा है.निगम के इन प्रयासों से राज्य में तीर्थाटन और पर्यटन को खासा लाभ मिलेगा. दरअसल, GMVN ने एक यात्रा कॉल सेण्टर खोला है जिस से यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को उत्तराखंड की खूबसूरती और रहन – सहन खान – पान की झलक मिलेगी. वहीं इस बार कम कीमत में आप को चार धाम यात्रा के पुण्य लाभ के साथ-साथ उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य के दर्शन भी हो पाएंगे. गढ़वाल मंडल विकास निगम ने चारों धामों के साथ-साथ ताल,बुग्याल और प्रसिद्ध मंदिरों की भी यात्रा पैकेज में शामिल किया है. इसके साथ ही निगम ने एडवेंचर टूरिज्म को भी नए सिरे से शुरू करने का मन बना लिया है जिसकी जानकारी के लिए निगम ने यात्रा ऑफिस में 24 घंटे के कॉल सेंटर की शुरूआत की है जिसका नंबर- 0135-2439333 / 9568006600 है. जिस पर किसी भी तरह की जानकारी और शिकायत दर्ज़ कराई जा सकती है और इसका तुरंत निस्तारण भी होगा. चार धाम यात्रा हमेशा से ही उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था और आजीविका का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही है और अब निगम के इस तरह के प्रयासों से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इसके साथ ही इन क्षेत्रों मे इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास भी होगा. गढ़वाल मंडल विकास निगम इन सभी पहलुओं को ध्यान में रख राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहाँ की संस्कृति, रहन – सहन और खानपान से सैलानियों को रूबरू करवाने के लिए कम कीमत में 12 पैकेज टूर तैयार किए हैं जिसमें सुविधा के आधार पर कीमत वसूली जाएगी.