
चेजर्स सेवना ए साईड फुटबाल प्रतियोगिता में अन्तर्राष्टीय वेटलिफटर रहे मुकेश पाल ने की शिरकत
नैनीताल में चेजर्स सेवना ए साईड फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। जिसमें शीला माउंट फुटबाल क्लब से अपना कब्जा जमाया। प्रतियागीता मे बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखड पुलिस के अन्तर्राष्टीय वेटलिफटर रहे मुकेश पाल ने शिरकत की और विजेता और उप विजेता टीमों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुकेश पाल ने कहा की 2018 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है और खेलो में सर्वोत्तम प्रर्दशन करेगें। लेकिन खेलों से पहले खिलाड़ियों से उनकी राय लेना आवश्यक है कि उनको खेलों में किस तरह की आवश्यकता है। क्योंकि अब तक खेलों मे केवल खेल अधिकारियों की राज ली जाती है। जो गलत है क्योंकि प्रतिभाग खिलाडि़यों ने करना होता है ना कि खेल अधिकारियों को। साथ ही मुकेश पाल ने कहा कि जिस स्थानों पर गेम होने हैं वहां सबसे पहले उस खेल का प्लेटफार्म और खेल की सारी सुविधाएँ होना चाहिए। उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस जरूरत है तो प्रोत्साहन और सुविधाओं की अगर राज्य सरकार खिलाड़ियों को ये सुविधाएँ प्रदान करता है तो यकीनन ही राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल उत्तराखंड मैं आने की संभावनाएं हैं। मुकेश पाल ने हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर से अंतर्राष्ट्रीय पुलिस गेम्स 2017 में 105 किलोग्राम कैटेगरी में वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता और देश के साथ – साथ उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया है। पाल इससे पूर्व 2010 के राष्ट्रमंडल में स्वर्ण, 2011 लंदन में कांस्य, 2013 लंदन पुलिस खेलों में रजत, 2015 अमेरिका में पुलिस खेलों में रजत पदक जीत चुके हैं।