छेड़खानी के आरोप में कार्रवाई से बचती पुलिस ?
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर कुनहारी गांव की एक महिला ने गांव के उपप्रधान पर छेड़खानी का आरोप लगाया है… जिसकी तहरीर 23 मार्च को पीड़ित महिला ने लक्सर कोतवाली में दी थी… इस मुद्दे पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है…वहीं पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं..और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं…वहीं पीड़िता ने जब मुकदमा वापस लेने से इन्कार कर दिया तो उपप्रधान के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट की जिसकी शिकायत करने महिला फिर कोतवाली पहुंची और तहरीर दी… महिला ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं… पीड़िता का कहना है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ा है… अब पीड़ित महिला लगातार कोतवाली के चक्कर काट रही है और लक्सर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है… इस मामले में सवालों के घेरे में आती पुलिस के बारे में जब एसएचओ नवीन चंद्र सेमवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि धारा 164 के तहत महिला का बयान दर्ज कराया जाएगा…लेकिन महिला का कहना है कि बयान दर्ज कराने के लिए वह तीन दिन से लगातार कोतवाली के चक्कर काट रही है… लेकिन शायद अबतक पुलिस कार्रवाई को लेकर सजग नहीं है….