भारतीय सैन्य अकादमी (अाईएमए) में 10 जून को होने वाली पीओपी (पासिंग आउट परेड) में आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
आईएमए में चार सौ से ज्यादा कैदेट पासआउट होंगे। दो जून को ग्रैजुएशन सैरेमनी, सात जून को अवार्ड सेरेमनी, आठ जून को कमांडेंट परेड और दस जून को पीओपी होगी। सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि जनरल बिपिन रावत इस बार पीओपी में शामिल होंगे।