जल भराव से सड़कों के टूटने से खुली प्रशासन के दावों की पोल
भारी बरसात के चलते जगह -जगह जल भराव से सड़के टूटने लगी हैं और प्रशासन के दावों की पोल भी खुलने लगी है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार में सड़क धंसने की घटना सामने आयी है। हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र की रानी गली में सड़क उस समय धंस गई जब रेत बजरी से भारी एक ट्रैक्टर ट्राली उधर से गुजर रही थी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर वोडाफोन के कर्मचारी अपना केबल डाल रहे थे और जिसे कार्य के बाद खुला छोड़ दिया था, जिससे बरसात का पानी अंदर जाने से सड़क धंस गई ।यही एक मात्र गली है जो हाईवे को ऋषिकेश रोड को जोड़ती है इस वजह से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खास तौर पर स्कूली बच्चों को चूंकि यह सड़क हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की है और देखने वाली बात यह है कि प्रशासन कब तक इस सड़क को ठीक करता है विभाग वोडा फोन कंपनी पर लापरवाही बरतने पर क्या कार्यवाही करता है।