
जल संरक्षण दिवस के मौके पर वन विभाग ने उठाया एक सराहनीय कदम
जल ही जीवन है और वर्तमान समय में इसकी किल्लत से जूझते लोगों के लिए यह अति आवश्यक है कि वो जल संरक्षण के प्रति जागरुक हों और जल संरक्षण को अपना कर्तव्य समझें. इसी लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से आज के दिन को जल संरक्षण दिवस के रुप में मनाया जाता है. वहीं, जल संरक्षण दिवस के मौके पर वन विभाग ने एक सराहनीय कदम उठाया है. इस दिवस के मौके पर लालकुआं के डौली रेंज वन क्षेत्र अधिकारी ने यहां 25000 लीटर क्षमता वाले जलाशयों का शुभारंभ किया है. यही नहीं इस क्षेत्र में वन्य जीवों के लिए पेयजल कि किल्लत को देखते हुए वन विभाग ने 20 और जलाशयों के निर्माण का निर्णय भी लिया. जलाशय का शुभारंभ करते हुए वन क्षेत्राधिकारी आर. पी. जोशी ने कहा कि डौली रेंज में बाघ तेंदुए व अन्य जंगली जीव बड़ी मात्रा में हैं, जिनके लिए गर्मी में पानी की किल्लत होती है. ऐसे में ये जलाशय वन्यजीवों की प्यास भी बुझाएंगे और बरसात का पानी भी इन जलाशयों में एकत्र हो पाएगा. उन्होंने कहा कि इन जलाशयों की मदद वन विभाग को प्लांटेशन में भी सहायता मिलेगी.