जसपुर में बिजली की चोरी मामले में छापा
जसपुर मे बिजली चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातर सामने आ रही विध्युत चोरी की घटनाओं ने विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खडे़ कर दिये हैं। हालांकि विध्युत विभाग द्वारा कोतवाली मे अब तक दो दर्जन मामले दर्ज कर खुद को इतिश्री कर चुका हे।बावजूद इस के बिजली चोरी रूकने का नाम नहीं ले रही है।जिस के चलते विभाग की संलिप्त्ता को जोड कर देखा जा रहा हैं।
जसपुर व ग्रामीण इलाको मे बिजली की चोरी बडे पैमाने में की जा रही है नगरीय क्षेत्र मे बिजली की लाइन मे कटिया डालकर अपने घरो मे लाईट जला रहे हैं । जसपुर के विध्युत विभाग द्वारा इस वर्ष कोतवाली मे 106 लोगों के खिलाफ 22 विध्युत चोरी के मुुकदमे दर्ज कराये गये है। लेकिन सवाल यह है कि बिजली विभाग के चोरी रोकने के तमाम प्रयासों के बाद भी विजली चोरी की बडती घटनाओं ने विभाग की कार्यप्रणाली को कटघरे मे ला खड़ा किया हे।
जसपुर में विध्युत विभाग के एसडीओ का कहना है कि जसपुर कोतवाली मे 6 बिजली चोरो के खिलाफ कोतवाली जसपुर में मुकदमे दर्ज करवाये हैं। विध्युत विभाग के एसडीओ ने बताया कि उत्तराखण्ड मे कुमांऊ व गढवाल में बिजली चोरी रोकने के लिये दो टीम बनायी गयी है। लेकिन जसपुर मे हमारे द्वारा बिजली की चोरी रोकने के लिये एक टीम और बनायी गयी है।विध्युत चोरी रोकने के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।