जामा मस्जिद में लोगों ने नारेबाजी करते हुए किया हंगामा
अलीगढ़ के ऊपर कोट स्थित जामा मस्जिद से जुमा की नमाज अता होने के बाद आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया।जिसके चलते कई पुलिस कर्मियों के घायल होने पर पुलिस ने अश्रु गैस छोड़ते हुए हवाई फायरिंगभी की । रेलवे रोड पर हुए दोहरे हत्याकांड में मुआवजे और नौकरी की लोग मांग कर रहे थे । पुलिस पीएसी और आरएएफ ने स्थिति को सम्भाला।डीएम,एसएसपी भी मौके पर पहुँचे , पथराव और स्थिति को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा ।
अलीगढ़ के रेलवे रोड पर सोमवार की प्रातः आपसी विवाद के चलते सराय बैरागी निवासी वसीम उर्फ भीम और उसके छोटे भाई आशू की सुरेश सैनी कचैड़ी वाले ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें पुलिस ने आरोपरी को गिरफ्तार भी कर लिया, और हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली थी। पुलिस प्रशासन माहौल को शान्त बनाये रखने को सतर्क था, लेकिन कुछ संगठन इस घटना को लेकर विरोध करते हुए मृतकों के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे थे। ऊपरकोट स्थित जामा मस्जिद में जुमा की नमाज अता करने के बाद लोग निकलने लगे, तभी कुछ लोगों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया, शहर मुफ्ती मौ. खालिद हमीद और एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव के आश्वासन के बाद भी भीड़ शान्त नहीं हुई, इसके बाद जामा मस्जिद से अचानक पथराव शुरू कर दिया, इस पथराव में करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मी व अन्य लोग घायल हो गये, स्थिति गम्भीर देख पुलिस पीएसी और आरएएफ ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और आश्रु गैस के गोले छोडते हुए हवाई फायरिंग की, इसके बाद स्थिति को काबू किया। तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।