जोगीवाला पेट्रोल पंप पर छापेमारी
पेट्रोल पंप मालिक किस तरह से तेल भरवाते समय आम आदमी की जेब पर बड़ी आसनी से डाका डालते हैं, इसकी बानगी देहरादून के जोगीवाला में एक पेट्रोल पंप पर देखने को मिली. दरअसल, राजधानी में पेट्रोल पंपों पर तेल की घटतोली की शिकायत मिलने के बाद से ही प्रशासन लगातार पट्रोल पंपों पर छापेमारी कर रहा है. इस छापेमारी में जोगीवाला में विभाग ने एक पेट्रोल पंप पर छापा मारा जहां पर जांच के दौरान माप से कम तेल मिला. जिसके बाद विभाग ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया. लगातार चल रही छापेमारी के क्रम में जिला प्रशासन के निर्देश पर डीएसओ और एसडीएम सदर के नेतृत्व में एक टीम ने देहरादून के जोगीवाला क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर छापे मारे. आपूर्ति विभाग, बाट-माप विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने इस अभियान की शुरुआत जोगीवाला से की. यहां सुपर फिलिंग पंप पर माप से कम तेल पाया गया. जिस पर टीम ने तत्काल पेट्रोप पंप पर कार्यवाही करते हुए वहां की दोनों मशीनों को सील कर दिया. इसके बाद टीम ने दो और पेट्रोप पंपों पर छापे मारे, लेकिन वहां कोई गड़बड़ी नहीं मिली. वहीं एक पेट्रोप पंप पर पाइप लीक मिला, जिसे ठीक कराने के आदेश दिए गए.
गौरतलब है कि, इससे पहले शनिवार को भी सरकार और प्रशासन के सख्त रुख के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश के कई पेट्रोल पंपों पर छापे मारे, इसमें दून और डोईवाला के चार पेट्रोल पंपों पर घटतोली पकड़ी गई, और विभाग ने सात नोजल सील किए, विभागीय अधिकारियों ने मशीनों में चिप आदि की जांच भी की, हालांकि, ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया, लेकिन लगातार हो रही इन कार्यवाहियों से पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप जरुर मचा हुआ है. वहीं विभाग का कहना है कि वो आगे भी इस तरह की कार्रवाई करती रहेगी.