जोशीमठ में पालीथीन के खिलाफ प्रशासन की कड़ी कार्रवाई
जोशीमठ में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन व नगर पालिका ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। उपजिलाधिकारी ने नगर में व्यापार करने वाले सभी व्यापारियों को स्पष्ट रूप से चेताया कि माननीय हाईकोर्ट के निर्देशानुसार धार्मिक एवं पर्यटन नगरी में पालीथीन का प्रयोग न किया जाय। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार पालीथीन का प्रयोग करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाही होगी।अपने छापेमारी में उपजिलाधिकारी की टीम ने जिन दुकानों में पालीथीन बरामद की उनपर 5-5 हजार रूपये का जुर्माना किया। छापेमारी टीम ने कुछ दुकानों से अवैध पटाखे भी बरामद किये।