टिहरी में किया गया पंचायतश्री सम्मान समारोह का आयोजन
टिहरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व् पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भूदेव लखेडा की पुण्य स्म्रति में जिला पंचायत में एक पंचायतश्री सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अपनी पंचायत में बेहतर काम करने वाले को इस सम्मान से नवाजा जाता है। पूर्व ब्लाक प्रमुख और आज पंचायतश्री सम्मान से सम्मानित किये जाने वाली गीता रावत का कहना है कि जिन लोगों ने अपने क्षेत्र अपने पंचायत में बेहतरीन कार्य किया उनको पुरुष्कृत होने का मौक़ा मिला है और समिति का धन्यवाद करते हुये कहा कि उन्होंने उनका इस पुरस्कार के लिए चयन किया। उनका कहना है कि जरुरी नहीं है कि आरक्षण से ही महिला आगे आयें अपनी काबिलियत अपने बेहतर कामों के दम पर भी महिलायें आगे आ सकती हैं और कई महिलाओं ने ये साबित करके भी दिखाया है।
प्रीतम सिंह बतौर मुख्यातिथि के रूप में इस कार्यक्रम में सिरकत करने पहुंचे उन्होंने कहा कि सरकार पंचायतों में धन आवंटन कराने का काम करें। जिससे पंचायतों में रोष व्याप्त न हो और विकास के कार्यों को संपादित करने में भी कोई समस्या ना हो बीजेपी को आड़े हाटों लेते हुये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में जगह – जगह लूट खसोट डकैती मार काट हत्या बलात्कार जैसे मामले सामने आ रहे हैं। जब विधान सभा चुनाव हुआ था और जिस तरह बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था। लेकिन 6 महीने के कार्यकाल के बाद जा सकता है कि सरकार विफल साबित हो रही है |