
डिजिटल इंडिया का हिस्सा बना जॉलीग्रांट एयरपोर्ट
देहरादून का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट अब हुआ डिजिटल.प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया का एयरपोर्ट पर दिखा असर
देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का हिस्सा बन गया है जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर देश विदेश के यात्रियों को अपनी फ्लाइटों के बारे में जानने के लिए अब इधर उधर काउंटर पर नहीं भटकना पड़ेगा क्योंकि एयरपोर्ट पर अथॉरिटी ने फ्लाइट आने जाने की सूची रखने वाले 21 डिजिटल डिस्प्ले लगाकर एयरपोर्ट यात्रियों व उनके परिजनों को बड़ी राहत प्रदान की है प्रतिदिन 20 फ़लाइटों का आना जाना लगा रहता है लगातार सुविधाओं में बढ़ोतरी होने के कारण यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है
जॉली ग्रांट एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि देश अब डिजिटल बनने की राह पर अग्रसर है इसी कड़ी में प्रधानमंत्री के मिशन डिजिटल इंडिया से जोड़ते हुए एयरपोर्ट के अंदर और बाहर 21 डिस्प्ले लगाकर डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया गया है और हवाई यात्रियों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए एयरपोर्ट पर डिजिटल डिस्प्ले लगाए गए हैं