डीएम ने लिया केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग का जायजा
आगामी तीन मई से शुरू हो रही भगवान केदारनाथ की यात्रा को लेकर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग श्रीमती रंजना वर्मा ने गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने गौरीकुण्ड गांव में स्थानीय लोगों से आगामी यात्रा तैयारियों को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने पैदल चलकर यात्रा मार्ग पर पानी, बिजली, शौचालय तथा मार्ग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के साथ यात्रा से जुडे़ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने पैदल मार्ग पर कई जगह पानी की निकासी की सही व्यवस्था ना होने तथा मार्ग पर कीचड फैला होने पर नाराजगी जताई तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डीडीएमए सिविल कार्य के कार्यो में धीमी प्रगति पर रोष जताते हुए अधिकारियों को 25 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा को बेहद सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। कहा कि जो भी अधिकारी यात्रा व्यवस्थाओं में ढिलाई बरतेगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। समय से सभी तैयारियां पूर्ण हो इसको लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को साथ लेकर पैदल निरीक्षण किया जा रहा है।