डेंगू बन रहा है स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौति
हरिद्वार में लगातार पैर पसार रहा डेंगू स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए भी चुनौती बन रहा है।लगातार बढ़ रहे मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की भी बेचैनी बढ़ा दी है।हालात ये है कि तमाम प्रयास के बाद भी जनपद में डेंगू के मामले दिनों दिन कम होने के बजाए बढ़ते जा रहे हैं।
डेंगू को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तमाम कोशिश न काफी साबित हो रही हैं।जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले स्वास्थ्य विभाग की तमाम जागरूकता के बाद भी कम नही हो रहे है।मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू की जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार निरंतर किया जा रहा है और इसके लिए अस्पतालों में भी उचित व्यवस्था की गई हैं।जिन क्षेत्रों में मामले सामने आ रहे है। वहां छिड़काव भी कराया जा रहा हैं। जनपद में डेंगू का आंकड़ा करीब 350 के पार पहुँच गया हैं। यहां के हरिद्वार शहरी क्षेत्र,लक्सर ओर रुड़की के सरकारी अस्पताल डेंगू के मरीजों से भरे पड़े हैं।ऐसी स्थिति में दिनों – दिन बढ़ती देख विभाग भी चिंतित नजर आ रहा हैं।
हर साल की तरह इस साल भी डेंगू को लेकर सामने आए मामले पिछले वर्षों की तुलना में कम होने के बजाए बढ़े है। ऐसे में प्रशासन द्वारा किए जा रही जागरूकता का सही असर क्यों नहीं दिख रहा यह बड़ा सवाल है ? या प्रशासन की तैयारी सिर्फ कागजो तक ही सिमटकर रह गयी है।