तीन तलाक हो प्रतिबंधित- साध्वी ऋतम्भरा
नैनीताल पहुँची साध्वी ऋतम्भरा ने तीन तलाक को प्रतिबंधित करने को लेकर कहा कि इस तरह की बुराई पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने सती प्रथा का उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व समय में हिन्दू समाज में भी इस तरह की बुराई थी जिसे बंद कर दिया गया, उसी तर्ज पर तीन तलाक पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए।
साध्वी ऋतम्भरा ने तीन तलाक और महिलाओं की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति या धर्म को ये अधिकार नहीं है कि वह महिलाओं की मर्यादा के साथ छेड़छाड़ करे। अगर इसी तरह से महिलाओं के साथ अन्याय होता रहा तो वो कुपित होकर विध्वंश रच देंगी। इसलिए आवश्क है कि पुरूष महिलाओं का सम्मान करें, साथ ही साध्वी ने कहा कि महिलाओं का उपयोग और दुरुपयोग एक वस्तु की तरह ना करें क्योंकि महिलाओं का भी अस्तित्व है और जब महिलाओं के आँसू आते हैं तो तूफान आते हैं। समाज में महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। गौरतलब है कि कभी बीजेपी की फायर ब्रांड नेता रही साध्वी ऋतम्भरा इन दिनों नैनीताल प्रवास पर हैं, वो नैनीताल और उसके आस पास के पर्यटन स्थलों पर घूमने आई हैं और उन्होंने यहां प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद लिया,और कहा कि मेरी भगवान से कामना है कि नैनी झील का जलस्तर जल्द से जल्द पूर्व की स्थिति में आ जाए।