
दामों में भारी कटौती के साथ बंपर सेल लगा रहीं रिटेल कंपनियां
देश में एक जुलार्इ से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के पहले देश में खुदरा क्षेत्र की कर्इ रिटेल कंपनियों ने दामों में भारी कटौती के साथ बंपर सेल लगाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि रिटेल कंपनियां जीएसटी लागू होने के पहले अपने भंडार में जमा वस्तुआें को निकालने के लिए बंपर सेल लगा रही हैं। रिटेल कंपनियों ने इसी वजह से इस साल सीजन का आखिरी आैर बंपर सेल लगाना एक महीना पहले ही शुरू कर दिया है। स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड प्यूमा अपने स्टोर्स पर 40 पर्सेंट के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 10 पर्सेंट की एक्स्ट्रा छूट दे रहा है।लीवाइस दो सामान खरीदने पर दो सामान फ्री दे रही है, जबकि फ्लाइंग मशीन 50 पर्सेंट की छूट और पेपे जीन्स ‘बाय थ्री, गेट थ्री’ ऑफर चला रहा है। जीएसटी काउंसिल ने 1,000 रुपये से अधिक के पुरुषों के परिधान पर 12 फीसदी का टैक्स लगाने का फैसला किया है, जबकि अभी इस पर 7 फीसदी का टैक्स लगता है. एडीडास ने भी सालाना सेल का वक्त एक महीना पहले कर दिया है। उसने इस साल सेल 2 जून से शुरू की है। कंपनी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि जीएसटी की वजह से सेल सीजन पहले शुरू हो गया है। अब तक हमें इस पर अच्छी प्रक्रिया भी मिली है। लिवाइस, यूएस पोलो असोसिएशन और पीटर इंग्लैंड जैसे ब्रैंड्स के एक वितरक ने बताया कि जीएसटी को लेकर कंपनियां घबरायी हुर्इ हैं। वे पिछले हफ्ते से वितरकों से स्टॉक निकालने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद बचे स्टॉक पर 5 फीसदी का घाटा उठाना पड़ सकता है। शॉपर्स स्टॉप, चार्ल्स एंड कीथ, केमिस्ट्री और फॉरएवर 21 जैसे ब्रैंड्स भी डिस्काउंट या प्रमोशनल ऑफर्स दे रहे हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट पर ऐरोपोस्टल, वेरो मोडा, अंडर आर्मर, केनेथ कोल और क्रॉक्स जैसे 50 से अधिक ब्रैंड्स 9 दिन की सेल चला रहे हैं। पेटीएम मॉल ने एक महीने तक चलने वाली प्री-जीएसटी क्लियरेंस सेल 13 जून से शुरू कर दी है। वह फुटवियर और अक्सेसरीज़ पर 50 पर्सेंट तक छूट और 25 पर्सेंट कैशबैक दे रही है। कंपनी ने इस खबर के लिए कमेंट करने से मना कर दिया।