दून अस्पताल में कहां से आएंगे डॉक्टर?
बड़ी संख्या में डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे दून अस्पताल में आने वाले दिनों में डॉक्टरों के लिए मारामारी की स्थिति पैदा होने की संभावना है। दून अस्पताल के काफी डॉक्टरों को पहाड़ों में भेजा जा सकता है। उनके स्थान पर दून में कहां से डॉक्टर लाये जाएंगे, इस बारे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। दून अस्पताल सहित मैदानी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में डॉक्टरों का तबादला किये जाने की संभावना है। इस दिशा में शासन स्तर पर भी जोर- शोर से तैयारियां की जा रही हैं और आने वाले कुछ ही दिनों में डॉक्टरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कि जाएगी। आमतौर पर डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों का पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में तबादला करने के लिए कुछ मानकों को ध्यान में रखा जाता है, लेकिन इस बार एक साथ बड़े पैमाने पर डॉक्टरों का पहाड़ी क्षेत्रों में तबादला करने की योजना है। ऐसे में संभव तबादले से संबंधित मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाना संभव नहीं है। इस स्थिति में यह तबादला प्रक्रिया सरकार के लिए जी का जंजाल बनने की पूरी संभावना है।