
देश का भविष्य चल रहा है सड़कों पर
उत्तराखंड शिक्षा विभाग भले ही बेहतर शिक्षा व्यवस्थाएँ देने का दम भरता हो। लेकिन धर्म नगरी हरिद्वार में आज जो शिक्षा लेने पहुचें छात्र छात्राओं की तस्वीर सामने आई है उससे आप भी चोक जाएंगे की कैसे हमारे कल के भविष्य इन छोटे छोटे बच्चो के सपने साकार होगें आज सड़क पर स्कूल चल रहा हैं आज बच्चो को न खाना मिला और न बैठने के लिए टाट पट्टी परेशान शिक्षक कहाँ ले जाए विद्यालय के 83 बच्चो को।
ये तस्वीरें हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय नम्बर 23 की हैं यहां पिछले 100 वर्षों से ज्यादा समय से संचालित हो रहे विद्यालय की निजी बिल्डिंग पर मकान मालिक ने ताला जड़ दिया। दीपावली की छुट्टियों का फायदे उठाते हुए पहले मकान मालिक ने स्कूल के लगे ताले को तोड़कर न केवल अपना ताला जड़ दिया बल्कि नगर निगम से भवन के जीर्णशीर्ण अवस्था मे होने का नोटिस चश्पा कर भवन की छत को तोड़ दिया ऐसे में आज विद्यालय पहुँचे छात्र छात्राओं ने सड़क पर बैठकर शिक्षा ग्रहण की।
दिनभर सड़क पर पढ़ाई करने के बाद कोई रास्ता न निकलता देख स्कूल के बच्चो ने शिक्षिकाओं के साथ मकान स्वामी के खिलाफ कनखल थाने में तहरीर दी और शिक्षिका थाने में ही बच्चो को लेकर बैठ गई बच्चो का कहना है की स्कूल में ताला जड़ा होने के चलते उन्हें बाहर ही बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही हैं आज न उन्हें मिडडे मिल का खाना मिला और न ही वो घर से खाने को कुछ लाए थे।वही सिटी मजिस्ट्रेट मनीष कुमार का कहना है की छात्र छात्राओं की शिक्षा प्रभावित न हो ये हमारा दायित्व बनता है।इसके भवन के सम्बंध में नगर निगम द्वारा कुछ पत्राचार किया गया है उसको दिखवाया जा रहा है मौके पर स्थलीय जानकारी ली जा रही है।बड़ा सवाल ये है की ऐसी स्थिति में बच्चे कहा शिक्षा ले और कैसे ये शिक्षिका इनको शिक्षा दे हमारे कल के होनहारों के साथ हो रहे इस व्यवहार और स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है इसका जवाब प्रशासन जांच के बाद देने की बात कर रहा हैं