
देश से वीवीआईपी कल्चर खत्म !
देश से वीवीआईपी कल्चर खत्म करने का फैसला मोदी सरकार के एक बड़े फैसले के रूप मे देखा जा रहा है. हालांकि इस फैसले की रूपरेखा काफी पहले से तैयार की जा रही होगी तभी एकाएक मोदी कैबिनेट ये फैसला सुना दिया ऐसा, इसलिए भी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद से ही वीवाआईपी कल्चर को खत्म करने का संकल्प ले रखा था। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी देश से लालबत्ती वाली वीवीआईपी कल्चर खत्म करना चाहते थे। पूरे देश में 1 मई से लालबत्ती का प्रयोग बंद कर दिया जाएगा। दरअसल नेता से लेकर अधिकारी तक को वाहनों पर लालबत्ती लगाने का अधिकार मिला था लेकिन अब मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद ये अधिकार छिन जाएगा। मोटर व्हीकल एक्ट 108 (2), 108(3) के तहत केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के पास ये अधिकार सुरक्षित था कि लालबत्ती लगाने का अधिकार वीवीआईपी श्रेणी में आनेवाले लोगों को दिया जाएगा लेकिन मोदी सरकार ने इस एक्ट को निरस्त करते हुए लालबत्ती को पूरे देश से हटाने का फैसला किया। मोदी कैबिनेट के फैसले को पूरे देश में मजदूर दिवस के दिन यानी 1मई से लागू कर दिया जाएगा। इस फैसले की जानकारी वित्तमंत्री अरूण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा और 1 मई से इस आदेश को पूर्ण रूप से लागू करवाया जाएगा। वहीं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने गाड़ी से लालबत्ती हटाते हुए कहा कि ये मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला है। जिससे आम और खास की दूरी को खत्म हो जाएगी।