
देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ समापन
देहरादून में तीन दिन तक चले देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन राज्यपाल के के पॉल ने किया । इस अवसर पर अभिनेता रजा मुराद और प्रेम चोपड़ा के साथ अभिनेत्री पायल रोहतगी सहित कई नामचीन हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर फिल्म फेस्टिवल में शामिल कई फिल्मों को अवार्ड भी दिए गए। देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कहा कि फिल्म निर्माण के लिए उत्त्तराखंड में जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की आवश्यकता है।
और शाॅर्ट फिल्में, नए टेलेंट को उभारने में सहायक साबित हो सकती है ।शाॅर्ट फिल्मों से उत्तराखण्ड के वाईल्ड लाईफ, आकर्षक प्राकृतिक स्थलों व पर्यावरण को प्रचारित करने के साथ ही स्थानीय युवाओं की प्रतिभा को भी प्रोमोट किया जा सकता है। उत्तराखण्ड में अच्छी लोकेशन बहुत हैं। फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड बहुत ही सही जगह है। राज्य सरकार ने फिल्म पाॅलिसी बनाई है। परंतु उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करते हुए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवानी होगी। सरकार के प्रयासों में अनुभवी प्राईवेट सेक्टर का सहयोग भी जरूरी है।