
देहरादून में पारंपरिक वाद्य यंत्रों से अमित शाह का किया गया स्वागत
दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का राजधानी देहरादून में पारंपरिक वाद्य यंत्रों से शाह का स्वागत किया गया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सतपाल महाराज ने किया। जौलीग्रांट से देहरादून तक रास्ते भर शाह के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं और लोगों की भीड़ लगी रही। जौलीग्रांट से देहरादून जाने वाले नेशनल हाईवे पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। इस दौरान जैसे ही अमित शाह एयरपोर्ट से बाहर निकले तो वहां मौजूद रंगबिरंगी पोशाक में सजे छोलिया नृत्य के माहिर कलाकारों ने उनका परंपरागत वाद्य यंत्रों की मधुर धुन से उनका स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह का कार्यकर्ताओं ने नारों से जोरदार स्वागत किया जो देहरादून तक जारी रहा।
आपको बता दें कि देहरादून में भी जगह – जगह BJP कार्यकर्ताओं नेताओं और विधायकों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत किया इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता खासे उत्साहित नजर आए। देहरादून के रिस्पना पुल पर रायपुर विधायक और उसके समर्थकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया आराघर चौक पर कैंट विधायक हरबंस कपूर और सर्वे चौक पर राजपुर विधायक खजानदास दिलाराम चौक पर मसूरी विधायक गणेश जोशी और उनके समर्थकों ने बड़े जोशोखरोश के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत किया।