दो लाख में बिक गई मां की ‘ममता’
एक मां अपने बच्चों को जिंदगी देती है, सुरक्षा देती है, सहारा देती है, बिना किसी शर्त के हर वो काम करती है, जिससे उसकी औलाद को बेहतर जिंदगी मिले। मगर शायद आपको ये यकीन न हो कि उत्तराखंड में एक ऐसी मां भी है, जिसने अपनी ही नाबालिग बच्ची को बेचने की कोशिश की, इस कलयुगी दुनिया में देहरादून जैसे शहर से ऐसा मामला सामने आया है।
देहरादून के इन्दिरा नगर कालोनी मे एक कलयुगी मां ने अपनी 12 साल की बेटी को बेच दिया। इन्दिरा नगर पुलिस चौकी में लड़की के आस- पड़ोस के लोगों ने शिकायत दर्ज करायी कि मां ने अपनी बेटी को किसी शख्स को दो लाख रूपये मे बेच दिया है। जिसके बाद पुलिस ने लड़की की मां और एक पड़ोसन महिला को हिरासत मे लेकर पुछताछ शुरू कर दी है। अपनी बेटी को बेचने वाली ये महिला मुल रूप से नेपाल की रहनेवाली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मां और उसकी साथी महिला को हिरासत में ले लिया गया है, साथ ही लड़की कहां है, ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अपनी ही बेटी को बेचने के इस मामले ने एक बार फिर देवभूमि को शर्मसार कर दिया है।