वैसे तो धामी सरकार राज्य को समय-समय पर कोई ना कोई बड़ी सौगात से नवाजती रहती है, लेकिन इस बार धामी सरकार ने बुजुर्गों को उपहार से लाभान्वित कर आशिश ग्रहण किया है। आपको बता दें कि बीते सितंबर-अक्टूबर के मध्य भी मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के उन वरिष्ठ नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से पेंशन प्रदान करी थी और अब मुख्यमंत्री धामी ने वृद्धा पेंशन को 1200 से बढ़ाकर 1500 कर दिया है यह भेंट विश्व दिव्यांग दिवस पर CM धामी ने प्रदेश के वृद्धों को दी है।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य है कि हम समाज के हर उस व्यक्ति की सहायता करें जो अंतिम छोर पर खड़ा हो और जरुरतमंद हो। हमारा केवल एक ही लक्ष्य है जरुरतमंदों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना।
अब नहीं रहेगा 60 वर्षीय होनें का इंतजार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अब किसी भी वरिष्ठ नागरिक को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और क्यूंकि अब 59 वर्ष और 6 महीनें की आयु वाले वरिष्ठ नागरिक वृद्घ पेंशन के लिए समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ताकी जब वे 60 वर्ष के हो जाएं तो उन्हें आसानी से पेंशन योजना का लाभ हो सके।
पति-पत्नी दोनों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन
धामी सरकार की इस नई पहल के अनुसार अब पति व पत्नी दोनों वृद्घावस्था पेंशन के लाभार्थी हो सकेंगे। इससे पहले समाज कल्याण विभाग में यह व्यवस्था संचलित थी कि पति या पत्नी में से कोई एक ही पेंशन प्राप्त कर सकता था लेकिन अब इस योजना में सुधार किया गया है।