नेता प्रतिपक्ष का त्रिवेन्द्र सरकार पर हमला
प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को दो महीने पूरे हो गए हैं, विपक्ष सरकार के अभी तक के कार्यों की समीक्षा कर उसे घेरने का कोई मौका नहीं चुक रही है. सरकार के अभी तक के कार्यों की बखिया उधेड़ते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने एक पत्रकार वार्ता कर सरकार के कार्यों की आलोचना की. इंदिरा हृदयेश ने सिलसिलेवार ढंग से सरकार की कई खामियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के द्वारा नदियों को जीवित मानव का दर्जा दिए जाने के फैसले को चुनौती देने त्रिवेंद्र सरकार क्यों सुप्रीम कोर्ट जा रही है ? उन्होंने सरकार के इस फैसले को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार बताए कि इस फैसले से क्या परेशानी आ रही है. इसके साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए चल रही हेली सर्विस को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए हेली सर्विस की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा चारधाम आने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अब इसकी जांच की भी मांग उठाई है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश यहीं नहीं थमीं और 1 अप्रैल से प्रदेश में खाद्य पदार्थों के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर वो सरकार पर जम कर बरसीं. उनका कहना था कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में सभी लोगों को सस्ता राशन दिया था. लेकिन इस नई सरकार ने प्रदेश में सब महंगा कर दिया यहां तक की सस्ती दर पर मिलने वाली चीनी भी बंद कर दी. उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी इस नीति में बदलाव करना चाहिए. वहीं, प्रदेश में हालिया दिनों में सामने आए एनएच71 घोटाले को लेकर भी विपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. विपक्ष का कहना है कि सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन अबतक कुछ नहीं हुआ, जिससे साफ पता चलता है कि बीजेपी इस मामले में कुछ बड़ी मछलियों को बचाना चाहती है.