उत्तराखंड में सड़क चौड़ीकरण के लिए CM धामी का बुलडोजर एक्सन देखने को मिल रहा है जिसका कारण है-अवैध अतिक्रमण। दरअसल लोक निर्माण विभाग और प्रशासन ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन के समीप तिराहों और चौरहों के चौड़ीकरण के लिए एक दर्जन दुकानों को तोड़कर ध्वस्त कर दिया है चूंकि लोक निर्माण विभाग द्वारा चिह्नित जगहों को पहले ही नोटिश भेज दिया गया था लेकिन स्थानियों द्वारा जगह को खाली ना करने पर SDM की अगुआई पर और CM धामी के आदेशानुसार काठगोदाम रेलवे स्टेशन के समीप 12 दुकानों को तोड़ा गया जिसमें किराना स्टोर से लेकर रेस्तरां तक शामिल है।
लोक निर्माण विभाग के अनुसार सड़क में चौराहे और तिराहे के चौड़ीकरण के अंतर्गत नरीमन तिराहे से लेकर कालटैक्स तक काम होना है जिसके लिए ऊपरी हिस्सों में सरकारी व निजी भवनों को तोड़ने के बाद सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरु कर दिया गया था लेकिन काठगोदाम रेलवे स्टेशन का हिस्सा बाकी था जो नोटिश मिलने के बाद भी खाली नहीं किया गया लिहाजा प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन की कार्यवाही करी। सड़क के मध्य से दोनों तरफ 12-12 मीटर तक नपाई करने के बाद लोनिवि ने पूर्व में कारोबारियों को नोटिस भी दिया था लेकिन उसके बावजूद कई लोगों ने निर्माण नहीं हटाया जिसके बाद सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम पारितोष वर्मा लोनिवि अधिकारी और पुलिस फोर्स संग बुलडोजर लेकर कार्रवाई को पहुंच गए। इसके बाद जनरल स्टोर, सब्जी की दुकान, रेस्टोरेंट समेत 12 निर्माण ध्वस्त किए गए और किसी भी स्थानिय द्वारा कोई भी विरोध नहीं किया गया। लोनिवि का कहना है कि अभी और भी जगहें बाकी हैं जिन्हें नोटिश भेजा गया है वहीं, लोक निर्माण विभाग का कहना है कि एक होटलस्वामी को भी जल्द दीवार पीछे करने को कहा गया है। खुद न हटाने पर कार्रवाई की जाएगी।
सिंचाई विभाग ने चिह्नित किया 60 जगहों पर अतिक्रमण
सिंचाई विभाग ने नैनीताल के 60 जगहों को चिह्नित किया है जिन्हें अब अतिक्रमण हटाने के लिए लिगल नोटिस भेजे जाएंगे। सिंचाई विभाग ने बाइपास में 60 लोगों की ओर से किए गये अतिक्रमण को चिह्नित किया है। विभाग अतिक्रमण करने वालों को तीन नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश देगा। नोटिस देने के बाद भी यदि वे लोग अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो विभाग फिर से बुलडोजर एक्सन लिया जाएगा। विभाग ने बिलासपुर नहर पर अतिक्रमण करने वालों को भी नोटिस भेजने की तैयारी की है।