
पंचायत भवन में लटका ताला
सितारगंज में ग्रामीणों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह है, इस गांव में बना पंचायती भवन जिसको बनाया तो गया था गांव वालों की सुविधा के लिए लेकिन इस भवन में हमेशा ताला लगा रहता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी है। सितारगंज के सिसैया गांव में पंचायत भवन में लंबे समय से ताला लगा है। इसी वज़ह से ग्रामीणों को अपने काम के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। लंबे समय से सिसैया गांव में ये हालात बने हुए हैं। गांव में समस्याओं का अंबार लगा है लेकिन उनके समाधान की किरण दूर- दूर तक नजर नहीं आती। एक तरफ पंचायत भवन बंद पड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोग परेशान हैं कई बार शिकायत करने पर भी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। जिससे स्थिति जस की तस बनी हैं। पंचायत भवन के हालातों से और ग्राम पंचायत अधिकारी की मनमानी से अब ग्रामीण परेशानआ चुके हैं। गुस्साए ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर ब्लॉक वीडीओ मीना मैनाली के पास पहुंचे। जब ग्रामीणों ने अपनी परेशानी उनके सामने रखी तो इस पर एक्शन होता भी नजर आया और पंचायत घर का ताला खोल दिया गया। लेकिन ये खुशी कुछ पल की ही रही क्योंकि एक दिन बाद ही पंचायती भवन को फिर बंद कर दिया गया। परेशान ग्रामीणों ने फिर से वीडीओ मीना मैनाली के पास जाकर भवन को दोबारा खुलवाने की बात कही, जिस पर वीडीओ ने एक्शन लेने के लिए समय मांगा है।