
पंजीकरण के लिए नहीं लगाने पडेंगे जिला सेवायोजन कार्यालय के चक्कर
बेरोजगार युवकों को पंजीकरण के लिए अब जिला सेवायोजन कार्यालय में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए सेवायोजन विभाग की वेबसाइड को जल्द ही ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट से जोड़ा जाएगा जिसके, बाद सीएससी के माध्यम से पंजीकरण सरल हो जाएगा. जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया की बहुंत जल्द विभाग की वेबसाइट का पंजीकरण वाला पोर्टल जिले की ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट से जोड़ दिया जाएगा जिसके बाद पंजीकरण करने वाले लोगों के लिए ये पंजीकरण कराना और भी आसान हो जाएगा. उन्होंने बताया की ऑनलाइन सेवा शुरू होने के बाद लोग अपने नजदीक के सीएससी में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.