
पत्नी के झगड़े में चली गोली से पंडित घायल
सितारगंज में वार्ड नंबर 2 में मियां बीवी के झगड़े में पूजा कराने गए पंडित जी के गाल पर लगी गोली। मियां बीबी में काफी लंबे समय से चल रहा था विवाद। घर में रखी पूजा के लिए पंडित पूजा करने गए थे। घायल अवस्था मे पंडित को निजी वाहन से ले जाया गया सीएचसी सितारगंज। प्राथमिक उपचार के बाद गंम्भीर हालत देखते हुए पंडित जी को किया गया हायर सेंटर हल्द्वानी रैफर। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस। घटना स्थल पर पहुँचे ए एस पी ने किया घटना स्थल का दौरा।
सितारगंज के वार्ड नं०-2 में रहने वाले चंदन सिंह बसनाल की बेटी की 1 दिसंबर को शादी है ।चंदन का अपनी पत्नी और बच्चों से पिछले तीन वर्ष से विवाद चला आ रहा है और वह अपने परिवार से अलग रहता था। सुबह 8 बजे के करीब उसकी बेटी की शादी के लिए घर में पूजा रखी गई थी इसी दौरान चंदन घर पहुंचा और पत्नी से झगड़ा करने लगा। इसी दौरान झगड़े के बीच उसने अपनी पत्नी पर हथियार से फायर कर दिया जो पत्नी के न लग पूजा के लिए आये पंडित बाला दत्त तिवारी के बायीं गाल पर लगा जिससे पंडित गंम्भीर रूप से घायल हो गया मौका पाकर चंदन मौके से फरार हो गया ।परिजन पंडित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सीएचसी लाये जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे हाई सेंटर हल्द्वानी रैफर कर दिया ।वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। और चंदन के परिजनों से पूछताछ कर रही है ।घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी देवेंद्र पींचा भी मौके पर पहुंच गये और आरोपी को जल्द पकड़ने के कोतवाल बी एस भाकुनी को निर्देश दिए ।