पीसीसी चीफ़ ने साधा मोदी सरकार पे सीधा निशाना
पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस समीति) उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रीतम सिंह 27 मई को अल्मोड़ा पहुंचे, और इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता की। मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर उनसे पूछे जाने पर कि उनका क्या विचार है मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल के संदर्भ में, जिसके जवाब में उन्होंने मोदी सरकार कि आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केवेल जुमलेबाजी से देश को चला रहे हैं, एवं उन्होंने 3 साल तक झूठे वादे करके सरकार चलाई है। उन्होंने कहा कि जो भी वादे चुनावों के दौरान जनता से किये गए थे उन पर खड़े उतरने पर मोदी सरकार असफल रही है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि असम में जिस पुल का उन्होंने उदघाटन किया उसकी आधारशिला यूपीए सरकार ने रखी थी। इसके साथ ही उन्होनें अल्मोड़ा में माओवाद की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई और सरकार से इस पर अहम कार्यवाही की मांग की।