राजधानी देहरादून में धरना प्रदर्शनों का दौर जारी
सरकार बने अभी महज़ दो महीने ही हुए हैं और प्रदेश की राजधानी देहरादून में धरना प्रदर्शनों का दौर जारी है। इसी के मद्देनज़र माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अपनी पुनर्नियुक्ति की मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक धरने पर बैठे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में 85 हज़ार आवेदन में से 6214 अतिथि शिक्षक नियुक्त किये गए थे। जो कि पिछले 2 साल से अपनी सेवाओं को अंजाम दे रहे थे पर मौजूदा हालात की बात करें तो 31 मार्च 2017 से 6214 अतिथि शिक्षक बेरोज़गार हैं।बहरहाल ये देखने वाली बात होगी की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार अतिथि शिक्षकों के समायोजन करने के वादे पर कितनी खरी उतरती है। और अगर ऐसा नही होता तो ज़ाहिर है आने वाले वक़्त में अतिथि शिक्षक और मुखर नज़र आएंगे।