पुलिस ने एक बाईक चोर को 2 बाइक समेत किया गिरफ्तार
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक बाईक चोर को 2 बाइक समेत गिरफ्तार किया है।ए एस पी अमित श्रीवास्तव ने लालकुआं कोतवाली में प्रेस वार्ता करते हुए बताया है कि क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें सौरभ नाम के बाईक चोर को बिन्दुखत्ता में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 बाईकों के साथ गिरप्तार किया है। आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि सौरभ नशे का आदि है। जिसको लेकर वो बाइकें चुराकर बेचता है और अपने नशे के शौक को पूरा करता है ।पकडी गई दोनों बाइक सौरभ ने हल्द्वानी के नोमाइस ग्राउंड से उठाई थी। फ़िलहाल पुलिस सौरभ से पूछताछ कर रही है और इसका रिकार्ड खंगाला रही है।