
पुलिस ने बदमाशों से लूटी गई मोटरसाइकिल , सोने चांदी के आभूषण व नगदी किए बरामद
यूपी के बागपत में बदमाशों का आतंक है और बेख़ौफ़ बदमाश पिछले काफी समय से पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए है। जिसके चलते आज बागपत पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस से मुठभेड़ के बाद ईंट भट्टो पर लूटपाट कर भाग रहे थे। बदमाशों को धर दबोचा है और बदमाशों के कब्जे से लूटा गया सामान व एक पिस्टल , तीन तमंचे मय कारतूस बरामद किये गये है ।
दरअसल पिछले काफी समय से कोतवाली बागपत क्षेत्र में बदमाशों का आतंक है और बदमाश आये दिन लूटपाट , चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस के लिए ये बदमाश चुनौती बने थे , जिसके चलते आज बागपत पुलिस के हाथ उस समय एक बड़ी सफलता लगी जब मुखबिर की सूचना पर कोतवाली बागपत क्षेत्र चांदीनगर रोड पर पुलिस ने जंगलो की घेराबंदी कर ली। और सिसाना गांव के ईंट भट्टो पर लूटपाट कर रहे बदमाशों को घेर लिया गया।जिससे बदमाशों से पुलिस की आमने – सामने की मुठभेड़ हुई , जिसमे पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन बदमाशों सलीम निवासी मुजफ्फरनगर व सरताज , मुन्ताज निवासी झारखण्ड को मौके से गिरफ्तार किया है। जबकि उनके अन्य तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे , पुलिस ने बदमाशों से लूटी गई एक मोटरसाइकिल , सोने चांदी के आभूषण व नगदी बरामद किए है जबकि वारदात में इस्तेमाल किये गए असलाह एक पिस्टल , तीन तमंचे मय कारतूस किये है। पकड़े गए बदमाश मुजफ्फरनगर , मेरठ , शामली व बागपत में कई मामलों में वांछित चल रहे थे। वहीं पुलिस फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।