
फरियादियों की फरियाद सुनने पहुँचे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत
बीजेपी प्रदेश कार्यालय देहरादून में आज जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनने के लिए प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत पहुंचे जहां उन्होंने जनता दरबार में आए हुए लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास किया इस दौरान उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की प्रदेश सरकार लगातार जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करने का प्रयास कर रही है और जिसमें सरकार को सफलता भी मिल रही है।
वही उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि कल यानी सोमवार को दून विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आत्मक प्रयास करने के मकसद से दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें केंद्र के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री सत्यपाल और उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल डॉक्टर के के पॉल इस सेमिनार का उद्घाटन करेंगे इस पूरे दो दिवसीय सेमिनार में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और डिग्री कॉलेजों के प्रधानाचार्य शरीक होंगे जो उत्तराखंड में गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था को कैसे बचाया जाए और शिक्षण व्यवस्थाओं में कैसे गुणात्मक सुधार लाया जाए इस पर अपने अपने विचार रखेंगे इतना ही नहीं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जहां बच्चों की तादाद ज्यादा है वहां पर एक 1 डिग्री कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है जो जल्द ही धरातल पर लागू होगा।इतना ही नहीं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मौजूदा सरकार जनता और किसानों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझती है इसीलिए अब तक प्रदेश के 67हजार किसानों को महज 2 फ़ीसदी I पर 1लाख रुपए तक का लोन दिया गया है जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल पा रहा है।