फर्जी दरोगा गिरफ्तार
काशीपुर में पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.पुलिस को इस फर्जी दरोगा के पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया है.पुलिस गिरफ्त में आया यह फर्जी दरोगा लोगों को पहले विश्वास में लेता था फिर लोगों के साथ आभूषण आदि की ठगी के साथ लोगों को उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर पैसों की ठगी करता था.अब यह फर्जी दरोगा सलाखों के पीछे चला गया है. यह फर्जी दरोगा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना सिवीगंज के जोहरपुर गाँव का रहने वाला विनोद कुमार शर्मा पुत्र संपूर्णनन्द उर्फ़ पूरन लाल है जो अब तक मुरादाबाद बरेली और उत्तराखंड के देहरादून में न जाने कितने लोगों को पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुका है विनोद लोगों को उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी और स्टार की आड़ में विश्वास में लेकर सम्मोहन करते हुए उनके आभूषण आदि भी ठग लेता था..अब वह यहाँ काशीपुर में मानपुर रोड में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है..मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया.. I विनोद पर देहरादून के पटेलनगर और डालनवाला थाने में 2-2 तथा वसंत विहार और नेहरू कॉलोनी थाने में 1-1 मुकदमे दर्ज हैं.साथ ही इस पर उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना मझोला से 5000 रूपए का इनाम भी घोषित है.विनोद मुरादाबाद में एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी में तैनात था कई माह तक तनख्वाह नहीं मिलने के बाद वहां की वर्दी का यूज उसने इस काम में कर लिया रातोरात लखपति बनने के सपने ने उसके काशीपुर में हवालात की हवा खिला दी.