फादर्स डे: पापा के लिए चुनें स्पेशल गिफ्ट
मौका खास है तो गिफ्ट भी खास होना चाहिए। लिहाजा आप भी फादर्स डे के मौके पर अपने पापा को खास गिफ्ट देना चाहते होंगे। फादर्स डे पिताओं के सम्मान में व्यापक रूप से मनाया जाता है। आप अपने पापा के मनपसंद कपड़े जैसे- जींस-टीशर्ट, शर्ट, फॉर्मल पैंट, टाई या कुर्ता उन्हें दे सकते हैं। अधिकांश शो रूम में फादर्स डे को लेकर कपड़ों के नए और खास कलेक्शन्स मौजूद हैं। हो सकता है आपके पापा को घड़ी से प्यार हो लेकिन उनकी घड़ी पुरानी हो गई है, तो फादर्स डे के मौके पर आप उन्हें कोई अच्छी-सी घड़ी भेंट कर सकते हैं। 500 से लेकर 2 हजार के रेंज में अच्छी घड़ियां आपको मिल जाएंगी। एक समय था जब आप पापा से अच्छे हाई-फाई मोबाइल की मांग करते थे। आज आपके पास मौका है कि आप अपने पापा को सभी फीचर्स से लैस लेटस्ट स्मार्टफोन गिफ्ट करें ताकि उन्हें अपनी उम्र का एहसास न हो।अगर आपके पापा को पढ़ने का शौक है तो इस बार फादर्स डे पर आप उन्हें कोई किताब गिफ्ट करने की बजाए ई-रीडर गिफ्ट कर सकते हैं। जब हर कोई स्मार्ट हो रहा है तो भला आपके पापा टेक्नॉलजी के मामले में पीछे क्यों रहें।