
बड़े पर्दे पर दिखेगी तीर्थनगरी ः ऋषिकेश
ऋषिकेश यूं तो तीर्थनगरी की खूबसूरत वादियां बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। मगर, इस बार शुक्रवार को रिलीज होने जा रही ¨हदी फिल्म शुभ मंगल सावधान में ऋषिकेश की सड़कें, गलियां और कई पुरानी इमारतें भी नजर आएंगी। तीर्थनगरी के सिनेमा प्रेमियों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। कलर यलो प्रोडेक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म शुभ मंगल सावधान की शूटिंग इसी वर्ष फरवरी-मार्च में ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में की गई थी। आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी फिल्म शुभ मंगल सावधान में अनुज धवन डायरेक्टर प्रोड्यूसर हैं, जबकि हितेश केवल्य इस फिल्म के लेखक व अमित मेहता लाइन प्रोड्यूसर हैं। दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना व अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। आयुष्मान खुराना इस फिल्म में मुदित जोशी व भूमि पेडनेकर मुदित जोशी की सहकर्मी सुगंधा का किरादार निभा रही हैं। फिल्म में मुदित जोशी व सुगंधा का परिवार दिल्ली में शादी का खर्च बचाने के लिए ऋषिकेश में शादी रचाने आया है। ऋषिकेश में करीब दो सप्ताह तक चली शुभ मंगल सावधान की शूटिंग के लिए त्रिवेणी घाट के निकट स्थित खुर्जा वाली धर्मशाला में विवाह का सेट तैयार किया गया था। जबकि इसके अलावा ऋषिकेश में देहरादून मार्ग स्थित पशु चिकित्सालय और खानदानी दवाखाना में नीम-हकीमों के साथ भी फिल्म के दृश्य फिल्माए गए थे। यही नहीं ऋषिकेश के अलावा लक्ष्मणझूला व स्वर्गाश्रम में भी इस फिल्म की शूटिंग की गई थी। यही नहीं ऋषिकेश के कई कलाकारों को भी इस फिल्म में मौका दिया गया। शुक्रवार को शुभ मंगल सावधान रिलीज हो रही है। तीर्थनगरी के सिनेमा प्रेमियों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में इवेंट मैनेजर के रूप में काम कर चुके ऋषिकेश निवासी जयंत जोशी ने बताया कि फिल्म के बड़े हिस्से का फिल्मांकन ऋषिकेश में किया गया है, इसलिए ऋषिकेश के कई दृश्य इस फिल्म में देखने को मिलेंगे। सिनेमा प्रेमी नवीन सकलानी ने बताया कि अब तक ऋषिकेश में जितनी भी फिल्मों की शूटिंग हुई हैं, उन्हें पर्दे पर बड़ी कामयाबी मिली है। शुभ मंगल सावधान भी अच्छी फिल्म साबित होगी। योगेश जैन ने बताया कि शुभ मंगल सावधान के काफी दृश्य ऋषिकेश में फिल्माए गए हैं। इन दृश्यों को बड़े पर्दे पर देखने का अलग ही रोमांच है, हमें फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।