बरसात के चलते मोटर मार्ग पड़े अवरूद्ध
रूद्रप्रयाग में लगातार हो रही बरसात के चलते जिले के 23 ग्रामीण सम्पर्क मोटर मार्ग बन्द चल रहे हैं। केदारनाथ को जोडने वाला गौरीकुण्ड हाईवे मुण्डकटिया, फाटा व बांसवाडा के समीप रास्ते बंद चल रहे हैं। तो बद्रीनाथ हाइवे शिवानंदी के समीप बीआरओ के लिए मुसीबत बना हुआ है। जिले की 60 फीसदी आवादी सम्पर्क मार्गों के चलते अपने गन्तब्यों को जाती है, ऐसे में मार्गों के बन्द रहने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में लोक निमार्ण विभाग, पीएमजीएसवाई, विश्व बैंक व एडीवी के पास कुल 189 सडकें हैं जिनमें से कई तो निर्माणाधीन हैं और कई मार्ग धनाभाव के चलते पूरे नहीं बन पाये हैं ऐसे में कार्यदायी संस्थाओं को मार्ग खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न विभागों ने मार्गों को दुरस्त करने के लिए करीब 656.70 लाख रुपये की मांग कर रखी है। जिसके सापेक्ष विभागों को 156.61 लाख रुपये ही प्राप्त हो पाये हैं ऐसे में बडी दिक्कतें ये हैं कि भारी भरकम आबादी वाले लम्बी दूरी के सम्पर्क मोटर मार्गों को खोलने में विभाग को काफी दिक्कतें आ रही हैं।