बहराईच के जंगलों में मिली वन दुर्गा
जिसका कोई रखवाला नहीं होता उसका रखवाला ऊपर वाला ही होता है. शायद यही वजह है कि एक मासूम सी बच्ची जानवरों के बीच रहते हुए भी सुरक्षित पाई गई. जी हां हजारों एकड़ में फैले घनघोर जंगल में जानवरों के बीच से पुलिस को एक ऐसी बच्ची मिली है जो जानवरों की तरह हरकतें करती है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में मोतीपुर पुलिस को रात्री गस्त के दौरान से जंगल से एक ऐसी लड़की मिली है जो बंदरों के झुण्ड के बीच रहती थी. और कड़ी मशक्कत के बावजूद पुलिस के जवानों ने उसे बंदरों के बीच से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उस लड़की का इलाज किया जा रहा है. वहीं अगर लड़की के हालात की बात करें तो जंगल से बच्ची नग्न अवस्था में पाई गई.लड़की की उम्र 10 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लड़की न तो इन्सान की भाषा को समझ पाती है औऱ ना ही बोल पाती है. फिलहाल लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. लेकिन अस्पताल में भी लड़की डॉक्टरों को देखते ही चिल्ला उठती है जिसकी वजह से डॉक्टरों को उसका इलाज करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ये लड़की खाना भी ठीक तरह से नहीं खा पाती है. अगर इसे खाना खाने के लिए दिया जाए तो ये उस खाने को जमीन में गिराकर जानवरों की तरह उसे मुंह से खाती है.इस लड़की के परिवर वालों का अभी कुछ पता नहीं चला है और कबसे ये लड़की जंगल में जानवरों के बीच है इसका भी कुछ पता नहीं चल पाया है. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर डीके सिंह का कहना है कि लड़की को इलाज के लिए भर्ती किया गया है और उसका इलाज किया जा रहा लेकिन उसकी भाषा जानवरों की तरह है इसलिए इलाज में भी तमाम दिक्कतें आ रही है.बहराईच के जिलाधिकारी ने भी गुरुवार को उसे जाकर देखा और उसे वन दुर्गा नाम दिया.