बाजपुर में दहेज़ के लिए विवाहिता की हत्या
बाजपुर के केलाखेड़ा में दहेज़हत्या का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि दहेज़ के लिए विवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला गया.घटना की सूचना मृतका के पिता को मृतका के नन्दोई ने दी और मौके पर लाये हद तो तब हो गयी जब मृतका के पिता से उनकी बेटी के शव को चुपचाप दाह संस्कार करने के लिए दवाब डाला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतका के अन्य परिजनों ने ससुराल पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया.मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना के बावत जानकारी ली. पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है.मृतका के ससुराली फिलहाल फरार हैं.
मामला तहसील बाजपुर के थाना केलाखेड़ा क्षेत्र का है जहां पारिवारिक कलह के चलते ससुरालियों ने विवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला. सूचना से पुलिस में भी हड़कंप मच गया. मायके वालों ने पति, सास, देवरों के खिलाफ तहरीर दी है. दरअसल ऊधम सिंह नगर के थाना दिनेशपुर के ग्राम नेतानगर के रहने वाले साहब सिंह ने एक साल पूर्व अपनी बेटी ज्योति उर्फ़ जोत कौर की शादी बाजपुर के केलाखेड़ा ग्राम पक्काफार्म तोता बेरिया में रहने वाले गुरमीत के साथ की थी. ज्योति की यह दूसरी शादी थी और गुरमीत विकलांग है.बीती रात ज्योति उर्फ़ जोत कौर (21 वर्ष) की उसके पति गुरमीत सिंह और अन्य परिजनों ने बुरी तरह पीटा जिससे जोत की मौत हो गई. घटना की जानकारी से मायके वालों में आक्रोश फैल गया। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. महिला के मायके वालों का आरोप है कि ज्योति का देवर सतनाम दुबई में रहता है और दो माह पहले ही बाजपुर आया था. आरोप है कि वह ज्योति पर बुरी नजर रखता था. इसका विरोध करने पर बीती रात ज्योति को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन पुलिस भी पूरे मामले को अवैध सम्बन्ध और दहेज़ हत्या सहित अनेक नज़रिये से देखकर चल रही है.