बिना भेदभाव हटाया जाएगा अतिक्रमण: जिलाधिकारी उधमसिंह नगर
रुद्रपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में व्यापारियों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी नीरज खैरवाल से मिला और उनसे अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने की मांग की. वहीं इस मामले पर डीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिनके पास जितनी भूमि रजिस्ट्री की है उतनी भूमि पर ही निर्माण जायज है. उसके बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा. जिलाधिकारी खैरवाल ने कहा कि वो खुद भी चाहते हैं कि किसी व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न ना हो. उन्होंने कहा कि, अतिक्रमण बिना भेदभाव के हटाया जाएगा. दरअसल, काशीपुर बाईपास पर प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे लाल निशान के विरोध में व्यापारी जिलाधिकारी से मिलने गए थे. जिलाधिकारी ने व्यापारियों का पक्ष सुनने के बाद साफ कर दिया कि जितनी भूमि पर अतिक्रमण है सिर्फ उसे ही हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा अनावश्यक रुप से किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा.