
बीटल्स के 50 वर्ष पूरे होने पर होंगे आयोजित कार्यक्रम
देर आए दुरुस्त आए कुछ यही हाल है उत्तराखंड सरकार का, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके महर्षि महेश योगी के चौरासी कुटिया बीटल्स आश्रम के दिन अब सुधरने की उम्मीद बनी है पर्यटन विभाग ने अब जाकर इस अंतर्राष्ट्रीय पॉइंट पर अपनी रुचि दिखानी शुरू की है. गौरतलब है 60- 70 के दशक में ब्रिटिश बैंड बीटल्स के महर्षि महेश योगी के संपर्क में आने पर ऋषिकेश की चौरासी कुटिया का नाम पूरे विश्व में तेजी से उभरा आज भी बीटल्स के दीवाने ऋषिकेश के आश्रम में आकर बड़ी संख्या में चौरासी कुटिया के खंडर को देखते हैं सालों से उपेक्षा झेल रहे इस अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र पर अब उत्तराखंड के पर्यटन विभाग ने रुचि दिखानी शुरू करी है पर्यटन मंत्री ने राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज के अंतर्गत आने वाले चौरासी कुटी का भ्रमण किया। उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी को चौरासी कुटी की मरम्मत व सुधारीकरण लिए पर्यटन विभाग को प्रांकलन भेजने के निर्देश दिये।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज स्वर्गाश्रम स्थित चौरासी कुटी पहुंचे। वहां उन्होंने महर्षि महेश योगी व बीटल्स ग्रुप से जुड़ी कुटिया व साधनास्थली का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बीटल्स ग्रुप के 50 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2018 में चौरासी कुटिया में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। ये कार्यक्रम वन विभाग व पर्यटन विभाग संयुक्त रुप से करेंगे। उन्होंने चौरासी कुटिया की मरम्मत के लिए वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र नौटियाल को पर्यटन विभाग को शीघ्र प्रांकलन भेजने के निर्देश दिए। ताकि बीटल्स की 50वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम से पूर्व चौरासी कुटिया की मरम्मत का कार्य पूरा हो सके।