
बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी जग्गा जासूस
ऋषि कपूर ने डायरेक्टर अनुराग बसु और अनुराग कश्यप को आड़े हाथ लिया है। नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में ऋषि बेटे रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस और बॉम्बे वेलवेट के फ्लॉप होने पर दोनों निर्देशकों पर गुस्सा उतारते नजर आए। बेटे के डूबते करियर से परेशान ऋषि ने इन दोनों डायरेक्टर्स को बंदर तक कह डाला।
ऋषि ने कहा कि, ‘अनुराग? एक अनुराग कश्यप हैं, जिन्होंने बाम्बे वेलवेट बनाई। लेकिन उन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर जैसी बेहतरीन फिल्म भी बनाई थी। मैं बॉम्बे वेलवेट की कहानी समझ नहीं पाया। दूसरे हैं अनुराग बसु जिन्होंने बर्फी जैसी शानदारी फिल्म बनाई। मुझे बहुत खुशी हुई जब बर्फी के लिए मेरे बेटे को चुना गया। इस फिल्म ने रणबीर के करियर को नई पहचान दी।’ ऋषि ने कहा, ‘इसके बाद बसु ने जग्गा जासूस जो भी है फिल्म बनाई। ये फिल्म एकदम बकवास और गंदी थी।’ऋषि कपूर ने दोनों डायरेक्टर्स पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि, ‘मेरे ख्याल से दोनों ही निर्देशक अपनी फिल्मों में कुछ ज्यादा ही घुस गए थे। दोनों एक फिल्म को एक सीमित बजट में अच्छा बना सकते हैं। लेकिन जब बहुत बड़ा बजट उनके हाथ में दिया गया ,तो ये बंदर के हाथ में खिलौना आने जैसा था। दोनों डायरेक्टर ज्यादा बजट को हैंडल नहीं कर पाए।
ऋषि ने इससे पहले भी जग्गा जासूस के फ्लॉप होने पर अनुराग बसु को खरी-खोटी सुनाई थी। तब उन्होंने अनुराग को गैर तक घोषित कर दिया था। उन्होंने कहा था कि निर्देशक फिल्म रिलीज करने से पहले किसी से सलाह नहीं लेते। ऐसा लगता है कि जैसे फिल्म नहीं न्यूक्लियर बॉम बना रह हों। कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म जग्गा जासूस बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इस फिल्म के साथ रणबीर कपूर बतौर प्रोड्यूसर जुड़े थे। फिल्म को क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में रणबीर और कटरीना कैफ अहम रोल में थे। रणबीर और कटरीना के ब्रेकअप की वजह से इस फिल्म की रिलीज में देरी होने की खबरें थीं।