
‘ब्लू व्हेल’ ने ली एक छात्र की जान ट्रेन के आगे कूदा छात्र
मध्य प्रदेश में 11वीं के एक स्टूडेंट सात्विक पांडे ने शनिवार रात ‘सुसाइड गेम’ ब्लू व्हेल चैलेंज खेलते हुए खुदकुशी कर ली। आखिरी टास्क पूरा करने के लिए वह ट्रेन के सामने घुटने टेककर बैठ गया। उसका शव क्षत-विक्षत हो गया। उसके दोस्त रितिक का कहना है कि सात्विक ने पांच दिन पहले ब्लू व्हेल गेम खेलने की बात बताई थी।सात्विक की जहां मौत हुई वहां से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ फुटेज मिले। इनमें सात्विक फुटेरा फाटक के डाउन ट्रैक पर सीमेंट के खंभे के पास बैठा हुआ है। जैसे ही ट्रेन आती है, वह घुटने टेककर उसके आगे बैठ जाता है। सुबह पुलिस मौके पर पहुंचती है तो उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत मिलता है। सात्विक साइंस का छात्र था। उसके पिता संजय पांडे जनपद पंचायत दमोह में पदस्थ हैं। एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि सात्विक का मोबाइल फोन लॉक है। जांच में डाटा सामने आ जाएगा।सात्विक के दोस्त नवनीश चौकसे ने बताया कि 15 दिन पहले सात्विक ने कहा था ‘गेम सर्च कर रहा हूं, मिल नहीं रहा है। पता करना है, वह लोगों को कैसे मारता है।’मैंने पूछा- तुम्हें तो नहीं खेलना है यह गेम। उसने जवाब टाल दि