
भगत सिंह कोश्यारी ने राहुल की क्षमता पर उठाए सवाल
राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी लगातार राहुल पर कांग्रेस को घेरती नजर आ रही है। नैनीताल से सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने भी राहुल पर तंज कसते हुए कह डाला कि। कांग्रेस में कितने गांधी आए और चले गए जिससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस में हुई राहुल युग की शुरुआत पर नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में कितने गांधी आए और गए। इसका बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी की राजनीतिक क्षमता पर सवाल खड़े करते हुए ये तक कह डाला कि। राहुल उतना ही बोलते हैं जितना उनके सलाहकार उन्हें बोलने की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल जन सरोकारों से जुड़े किसी भी मुद्दे पर तुरंत जवाब दे दें तो वो मीडिया से बात करना छोड़ देंगे।राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी लगातार ही वंशवाद और राहुल की क्षमता को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं। वहीं कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी देश भर में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसीलिए बीजेपी इस तरह की बातें कर रही है।
वहीं गैरसैंण में 2 दिन चले विधान सभा सत्र के बाद बवाल मचा रहे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कोशियारी ने कहा कि विपक्ष के पास बोलने को कुछ नही है। इसीलिए वो बेवजह हल्ला मचा रहे हैं। अगर विपक्ष के पास प्रदेश के विकास से संबंधित सुझाव थे तो उनको वो सत्र में लाते और हम चर्चा करते। उन्होंने कहा कि विपक्ष खुद ही ठंड का बहाना करके सत्र से चला गया और अब सरकार पर आरोप लगा रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर पूव मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि जो विधान सभा चुनाव में 2-2 जगह से चुनाव हार गए वो हल्ला मचाने में सबसे आगे हैं। राहुल गांधी के अध्यक्ष पद संभालने के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पर बयानबाजी कर रही है। ऐसे में सांसद भगत सिंह कोश्यारी का राहुल गांधी पर बयान कोई बड़ी बात नहीं। राजनीति में पक्ष विपक्ष में चलने वाली जुबानी जंग का ही ये एक हिस्सा है।