उत्तराखंडउत्तराखंड सरकारदेहरादूनपॉजीटिव न्यूजभारतीय मानत ब्यूरोराजनीतिसामाजिक
भारतीय मानक ब्यूरो का जागो ग्राहक जागो कार्यक्रम के तहत चौपाल…..निदेशक ने दी आमजन को जानकारी
भारतीय मानक ब्यूरो (उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय) द्वारा जागो ग्राहक जागो कार्यक्रम के तहत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला विकासनगर में जिला पंचायत प्रशासक मधु चौहान की अध्यक्षता में एक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

भारतीय मानक ब्यूरो का जागो ग्राहक जागो कार्यक्रम के तहत चौपाल
भारतीय मानक ब्यूरो (उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय) द्वारा जागो ग्राहक जागो कार्यक्रम के तहत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला विकासनगर में जिला पंचायत प्रशासक मधु चौहान की अध्यक्षता में एक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने और विशिष्ट अतिथि भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक उत्तराखंड सौरभ तिवारी ने शिरकत की। जिला पंचायत प्रशासक मधु चौहान ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चौपाल लगाकर जागरूक किया गया ताकि जानकारी के अभाव में भारत सरकार द्वारा तय मानकों की उपयोगिता समझ कर सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे उत्पाद एवं सेवाओं का लाभ ले सके।वहीं कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि आज लोगों को मानकों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों के साथ ही स्कूल स्तर पर भी मानक केंदों को स्थापित किया जाना चाहिए।निदेशक ने दी आमजन को जानकारी
भारतीय मानक ब्यूरो निदेशक उत्तराखंड सौरभ तिवारी ने उपभोक्ता संरक्षण ब्यूरो द्वारा आम आदमी को दी जाने मानकों की जानकारी दी। जिसमें सोना खरीदने से लेकर बिल्डिंग बनाने, गृह उपयोगी वस्तुओं एवं सामग्रियों जैसे विभिन्न प्रकार के उपकरणों आदि की अच्छी गुणवत्ता के बारे में जरूरी मानकों को ग्राम चौपाल में आए हुए ग्रामीणों के सामने रखा।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)