
भारत आईं ट्रंप की बेटी इवांका,जानें क्या है पूरा शेड्यूल
तीन दिन की ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट मंगलवार से यहां शुरू होने जा रही है। इसमें हिस्सा लेने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प हैदराबाद पहुंच गई हैं। समिट का इनॉगरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इवांका ट्रम्प (36) इस समिट में अमेरिकी डेलिगेशन की अगुआई कर रही हैं। वे ‘वुमन आंत्रप्रेन्योरियल लीडरशिप’ सब्जेक्ट पर स्पीच देंगी। प्लेनेरी सेशन से पहले उनकी मोदी से आधे घंटे की मुलाकात होगी। यह समिट सात वजहों से चर्चा में है।
इवांका यहां के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तड़के 3 बजे पहुंचीं। भारत में अमेरिकी एंबेसडर केन्नथ जस्टर, अमेरिका में भारत के एंबेसडर नवतेज सरना और केंद्र व तेलंगाना सरकार के अफसरों ने उनका स्वागत किया।फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “स्पेशल गेस्ट का गर्मजोशी से स्वागत। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की एडवाइजर इवांका ट्रम्प हैदराबाद पहुंच गई हैं।”इवांका एयरपोर्ट से सीधे ट्राइडेंट होटल गईं, जो जीईएस स्थल हैदराबाद इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर (एचआईसीसी) से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर है। अफसरों ने पहले कहा था कि वे वेस्टिन होटल में रूकेंगी।
इन वजहों से यह समिट चर्चा में है, हैदराबाद में यह ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट 28 से 30 नवंबर के बीच होगी। इसकी थीम ‘वुमन फर्स्ट एंड प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल’ है। 2010 में इस समिट की शुरुआत बराक ओबामा ने की थी। इसके बाद यह पहला मौका है जब किसी साउथ एशियाई देश में यह समिट हो रही है। भारत और अमेरिका इस समिट के को-होस्ट हैं। समिट की अगुआई नीति आयोग कर रहा है। इसमें 127 देशों से 1500 आंत्रप्रेन्योर्स और 300 इन्वेस्टर्स समेत करीब 2000 लोग हिस्सा ले रहे हैं।2010 से लेकर 2016 तक जहां-कहीं यह ग्लोबल समिट हुई, यूएस डेलिगेशन की अगुआई बराक ओबामा ने प्रेसिडेंट होने के नाते या जॉन कैरी ने विदेश मंत्री होने के नाते की। इस बार यूएस डेलिगेशन को इवांका लीड कर रही हैं। इसे लेकर अमेरिका में कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई है। इवांका के साथ अमेरिका के 38 राज्यों से 350 लोग आए हैं।इस समिट में ना तो डोनाल्ड ट्रम्प आ रहे हैं और ना ही अमेरिकी विदेश मंत्री, उनकी जगह इवांका को डेलिगेशन की जिम्मेदारी दी गई है। इसी वजह से अमेरिका में कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई है। विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कोई हाईलेवल डिप्लोमैट इवांका के साथ नहीं भेजा है। माना जा रहा है कि वे नहीं चाहते कि ग्लोबल लेवल पर इवांका की इमेज मजबूत हो। यूएस मीडिया में खबरें हैं कि इस मुद्दे पर व्हाइट हाउस और स्टेट डिपार्टमेंट के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं।मंगलवार को नरेंद्र मोदी ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप का इनॉगरेशन करेंगे। इसमें उनकी स्पीच होगी। इस दौरान सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण और सुरेश प्रभु भी मौजूद रहेंगे।
दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे के बीच प्लेनेरी सेशन होगा। इसमें बतौर पेनलिस्ट इवांका ट्रम्प शामिल होंगी। वे ‘वुमन आंत्रप्रेन्योरियल लीडरशिप’ सब्जेक्ट पर अपनी बात रखेंगी। इस सेशन को मॉडरेटर सिस्को के चेयरमैन जॉन चैम्बर्स करेंगे। इवांका के साथ निर्मला सीतारमण भी इस सेशन में पेनलिस्ट होंगी।
हाल ही में मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी छिल्लर ‘दी फीमेल इन्फ्लुएंसर: एडवांसिंग वुमन्स अपॉर्च्युनिटीज इन द मीडिया इंडस्ट्री’ सब्जेक्ट पर सेशन को एड्रेस करेंगी।
मिताली राज, सानिया मिर्जा और भारतीय बैडमिंटन टीम के चीफ नेशनल कोच पी गोपीचंद ‘द बिजनेस ऑफ विनिंग एट स्पोर्ट्स आंत्रप्रेन्योरशिप’ पर होने वाले सेशन में बोलेंगे। तेलुगु एक्टर रामचरण तेजा और अदिति राव हैदरी भी इस समिट में शामिल होंगे।पहले दिन मोदी-इवांका के बीच मुलाकात होगी। इसके लिए शाम 3:25 से 3:55 के बीच का वक्त तय है।
इवांका ने भारत रवाना होने से पहले कहा, ”यह हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच की मजबूत दोस्ती और दोनों देशों की सिक्युरिटी पार्टनरशिप का उदाहरण है। यूएस और भारत इकोनॉमी और ग्रोथ से जुड़े मौके बढ़ाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। मुझे अपने भारत दौरे से काफी उम्मीदें हैं। मैं वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से एक बार फिर मुलाकात करूंगी।’’
नरेंद्र मोदी बीते जून में जब अमेरिका गए थे तो उन्होंने इवांका ट्रम्प को इस समिट के लिए भारत आने का न्योता दिया था। एक मौके पर इवांका सुषमा स्वराज से भी मुलाकात कर चुकी हैं।