
भूख से हुई मौत पर अब राजनीति शुरू
अल्मोड़ा जिले कि चौखुटिया तहसील के खजुरानी गांव में 17 साल की एक युवती की भूख से मौत का मामला सामने आया है. द्वाराहाट के बीजेपी विधायक महेश नेगी ने मामले कि पुष्टि की है. मामले को लेकर बीजेपी विधायक ने सीएम को एक पत्र भी लिखा है, इतना ही नहीं विधायक का कहना है कि यदि परिवार की मदद नहीं की गई तो अन्य सदस्यों की भी मौत हो सकती है, मामले की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद ये पहला मामला है जहां किसी की भूख के कारण मौत हुई हो. जैसी कि उम्मीद थी अब इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस को भी सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. कांग्रेस का कहना है कि ये राज्य की सरकार के ऊपर कलंक है, कांग्रेस ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए है. वहीं सरकार भी इस मामले में गंभीर दिख रही है, महिला सशक्तिकरण राज्य मंत्री रेखा आर्य ने इस पर दुख जताते हुए कहा है कि मामले की जांच कराई जा रही है, पीड़ित परिवार की हरसभंव मद्द की जाएगी.